रांची, नवम्बर 8 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के लोअर चुटिया स्थित मुंडागढ़ा रेल लाइन पर ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय राजेश राम के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश रेल लाइन पर एक बंदर को खाना खिला रहा था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार मनोज कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवाया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...