रांची, सितम्बर 23 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के हहाप में जमीन विवाद में 65 वर्षीय वृद्ध मानकी मुंडा की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार को दिन के तीन बजे की है। मृतक के पुत्र कुश रुंडा ने बताया कि उसके गोतिया से जमीन को लेकर पुराना विवाद लंबे समय से चल रहा था। सोमवार को उसके पिता मृतक मानकी मुंडा उसी जमीन पर काम करने गए थे। उसी दौरान गोतिया जमीन पर पहुंचे और मानकी को उस पर काम करने से रोकने लगे जिसका पिताजी ने विरोध कर दिया। उसके बाद अजीत पाहन, महेश पाहन और मेघनाथ मुंडा ने उसके पिता के साथ मारपीट कर उन्हें पकड़कर घर के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर ले गए, जहां लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल मानकी की सोमवार की रात 11 बजे मौत हो गई। सूचना मिलने पर थानेदार मनोज कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे और शव को क...