रांची, अगस्त 19 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को आयोजित एक समारोह में 44 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल बांटी गई। साइकिल का वितरण खिजरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश कच्छप ने किया। बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि वर्ष 24-25 और 25-26 के लिए नामकुम प्रखंड में विभिन्न विद्यालय में कुल 1515 छात्र-छात्राओं को साइकिल बांटनी है। मौके पर प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप, उपप्रमुख वीणा देवी, जिला परिषद सदस्य रीता होरो, कल्याण पदाधिकारी बीरेंद्र राम, बीईओ कल्याणी तांती, बीएएचओ सुरेंद्र राम, महिला प्रसार पदाधिकारी रेणु कुमारी, विधायक प्रतिनिधि एतवा मुंडा, कृष्णा गोप, पंचायत समिति सदस्य कल्याण लिंडा, माधो कच्छप, दिनेश प्रमाणिक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...