रांची, जनवरी 27 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के कोचाटोली में 19 जनवरी की रात हुई चोरी की घटना का पूरा सामान नामकुम पुलिस ने बरामद कर लिया है। थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि गत दिनों कोचाटोली के रामनगर कॉलोनी निवासी विनय मिश्र के घर के सभी सदस्य विनय की सगाई करने बोकारो गए थे, उसी दौरान उनके घर का ताला तोड़कर बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े और डेढ़ लाख रुपये नगद चोरों ने चुरा लिए थे। इस मामले में पीड़ित विनय ने नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामले में छानबीन कर रविवार की दोपहर विनय मिश्र के छत पर स्थित पानी की टंकी से जेवरात से भरा झोला जब्त कर लिया है। अब जेवरात को कोर्ट के आदेश के बाद पीड़ित को सौंपा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...