रांची, अगस्त 1 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों में कमलेश करमाली पिठोरिया और शिवम करमाली ओरमांझी के रुक्का गांव के निवासी हैं। थानेदार रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि टाटी मिश्राटोली के मनीष कुमार ने उन्हें सूचना दी थी कि गुरुवार की रात टुंगरीटोली स्थित उनके बंद क्रशर से दो बाइक सवार युवक स्टोर रूम का ताला तोड़कर दो पंप और लोहे का सामान उठा ले गए। इसके बाद पुलिस टीम टुंगरीटोली पहुंची तो घटनास्थल के पास से दो युवकों को बाइक से चोरी का सामान ढुलाई करते धर दबोचा। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि क्रशर प्लांट में गुरुवार की रात चोरी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...