रांची, जुलाई 29 -- नामकुम, संवाददाता। लोवाडीह चौक के पास मंगलवार की शाम चोरी की स्कूटी के साथ पुलिस ने नशे में धुत्त चालक को हिरासत में लेकर थाना ले आई। जानकारी के अनुसार, पीड़ित को सूचना मिली थी कि उसकी स्कूटी लोवाडीह में चलाई जा रही है। इसके बाद पीड़ित अपनी स्कूटी चलाते एक युवक को धर दबोचा और इसकी जानकारी नामकुम पुलिस को दी। ज्ञात हो कि सदर थाना क्षेत्र के तिरिल से एक स्कूटी तीन दिन पहले चोरी हो गई थी इस मामले में पीड़ित ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इससे पहले नशे में धुत्त युवक सड़क पर गुजरनेवालों को अपशब्द बोल रहा था जिसके कारण कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...