रांची, अप्रैल 30 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सुरेश्वर धाम के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों में इरशाद आलम मौलाना आजाद कॉलोनी निवासी और साहेब उर्फ साहब अंसारी गढ़ाटोली मरियम कॉलोनी निवासी शामिल हैं। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों पर चुटिया, नामकुम, बरियातू और खेलगांव थाने में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने लोवाडीह की सिंह फार्मेसी के पास एक बाइक चुराने की बात स्वीकार की है। उसी बाइक पर फर्जी नंबर लगाकर दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए सुरेश्वर धाम की ओर जा रहे थे। इसी बीच दोनों पुलिस की गिरफ्त में आ गए। दोनों ने पूर्व में भी कई मामलों में जेल जाने की बात कही है। दोनों आरोपियों को पकड़ने में थानेदार मनोज कुमार, एसआ...