रांची, जुलाई 23 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के लोवाडीह लक्ष्मीनगर स्थित अपने घर से 40 वर्षीय महिला पिंकी देवी जेवरात और 80 हजार रुपये नकद लेकर लापता हो गई। पिंकी अपने पति बीरेन्द्र ठाकुर और तीन बेटियों तथा एक बेटे के साथ रहती थी। जानकारी के अनुसार, बीरेन्द्र ठाकुर 19 जुलाई की सुबह अपने सैलून गया था। दोपहर एक बजे जब वह लौटा तो पत्नी घर में नहीं थी। बीरेन्द्र ने सोचा कि वह पड़ोस में गई होगी, परंतु रात तक नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए और खोजबीन शुरू की। जेवरात की अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं पिंकी का मोबाइल स्विच ऑफ है। पीड़ित ने प्रशासन से जल्द पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...