रांची, जून 23 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड रामपुर पंचायत जरया सरईटोली में रविवार की शाम आंधी-बारिश और वज्रपात से एक दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई। पूर्व मुखिया महादेव मुंडा ने बताया कि वज्रपात से गांव के बिरसा मुंडा के छह, सुकरमनी देवी के एक, बिरंग देवी का एक और अन्य लोगों के कुल 12 मवेशियों की मौत हो गई। वहीं सारजोमडीह के रोशनो टोप्पो के घर पर पेड़ गिर गया। दुघर्टना में रोशनो का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि घर के सामने लगी स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मुखिया सरस्वती देवी ने सीओ को सभी पीड़ितों के आवेदन दे दिए गए हैं। वहीं सीओ कमल किशोर सिंह ने बताया कि सभी पीड़ितों को आपदा प्रबंधन के मद से मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...