रांची, सितम्बर 11 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र की 29 वर्षीय गूंगी महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने और जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़िता के भाई ने नामकुम थाने में बहन के पड़ोसी एरिक रुंडा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। भाई ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उसकी बहन और बहनोई दोनों बोलने में असमर्थ हैं। मंगलवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे जब उसकी बहन अपने पति और बच्चे के साथ सो रही थी उसी दौरान पड़ोसी एरिक उसके घर आया और इशारे से उसकी बहन को बाहर बुलाकर बगल के अर्द्धनिर्मित मकान में ले जाकर जबरदस्ती करने लगा। बहन के चिल्लाने पर एरिक ने उसे और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह पड़ोस की एक महिला के घर पहुंची और इशारे में पूरी बात बताई जब सभी घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि चप्प...