गुमला, जून 18 -- गुमला, प्रतिनिधि । झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा मंगलवार को राज्य के विभिन्न जिलों में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले रक्तवीरों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम रांची के नामकुम में आयोजित किया गया । गुमला जिले से रोहित खंडेलवाल, अशोक त्रिपाठी, यशराज सिंह और फैजान रब्बानी को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में उन्हें प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समाज के प्रति उनके समर्पण और लगातार रक्तदान जैसे सराहनीय कार्यों को देखते हुए सोसाइटी ने उन्हें भविष्य में भी इसी तरह सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...