रांची, अगस्त 18 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के करकट्टा स्थित मधुकान खदान में डूबे छात्र समीर कुमार यादव पटियादोन निवासी का सोमवार को भी सुराग नहीं मिला। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि उसे खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी। सुबह लगभग साढ़े 10 बजे पूरी टीम करकट्टा स्थित खदान पहुंची, टीम लगभग सात घंटे खदान में खोजने के बाद भी सुराग नहीं लगा पाई। टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सूरज ने बताया कि खदान की गहराई अनुमानत: डेढ़ से दो सौ फीट तक होगी। टीम शाम लगभग छह बजे तक खोजबीन की अब मंगलवार की सुबह फिर से टीम खदान में उतरकर समीर को खोजेगी। एनडीआरएफ की ओर से दो मोटरबोट द्वारा पूरे खदान क्षेत्र को छान मारा, टीम के गोतोखोरों ने कई बार पानी के अंदर जाकर समीर को खोजने का प्रयास किया, परंतु उसका पता नहीं चल सका। वहीं स्थानीय लोगों और बड़...