रांची, मार्च 6 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामपुर रिंग रोड पर सरवल मोड़ के पास कुट्टी लदी पिकअप वैन पलटने से खलासी की मौके पर मौत हो गई। मृतक खलासी 33 वर्षीय लक्ष्मण कोइरी सोनाहातू के जामुदाग गांव का निवासी थी। घटना गुरुवार की सुबह 9:30 बजे की है। चालक धर्मेन्द्र मंडल ने बताया कि दोनों तमाड़ से पिकअप पर कुट्टी लादकर कटहल मोड़ जा रहे थे। सरवल मोड़ के पास पास पिकअप का अगला चक्का ब्लास्ट कर गया। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई है और खलासी की पिकअप से दबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस दुघर्टनाग्रस्त पिकअप जब्त कर थाना ले आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...