रांची, नवम्बर 28 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुटियातू मैदान से गुरुवार की दोपहर इनोवा कार से पहुंचे चोर चार खस्सी चुराकर फरार हो गए। पीड़ित सोहन गोप ने बताया कि वह दोपहर में अपनी बकरी और खस्सी को कुटियातू मैदान में चरा रहा था। उसी दौरान एक इनोवा कार मैदान में पहुंची सोहन ने सोचा कि कोई व्यक्ति कार सीखने आया होगा। लेकिन कार से उतरे दो चोर चार खस्सी चुराकर भागने लगे। सोहन शोर मचाते हुए कार की ओर दौड़ा, परंतु कार चालक तेजी के साथ सदाबहार चौक की तरफ निकल गए। चोरी की इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना था कि अब अपने जानवरों की रखवाली खुद करनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...