रांची, नवम्बर 10 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सारजमडीह चौक के पास रविवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कंटेनर से Rs.61 लाख रुपये 1868 कार्टून अवैध शराब जब्त की है। जानकारी के अनुसार, एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप कंटेनर बिहार ले जाई जा रही है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर रांची-टाटा रोड पर नामकुम पुलिस ने कंटेनर रोककर उसकी जांच की जिससे भारी मात्रा में शराब जब्त की गई। सोमवार को मजिस्ट्रेट रवीन्द्र राम की उपस्थिति में कंटेनर का ताला तोड़ा गया। इनमें डिस्काउंट, एक सौ ग्यारह और वजीर सहित अन्य ब्रांड की शराब की पेटियां शामिल थीं। देर शाम तक पुलिस द्वारा इन पेटियों की गिनती की जा रही थी। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कंटेनर (WB 23D5344...