रांची, अप्रैल 19 -- नामकुम, संवाददाता। तेतरी डहुटोली की अंजलि लकड़ा ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में लगभग डेढ़ एकड़ में तरबूज की फसल लगाई थी जो ओलावृष्टि से पूरी तरह नष्ट हो गई। वहीं लोधमा गांव की मीना एक्का भी दो एकड़ में लगी तरबूज की फसल ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई। मीना ने बताया कि उसने कर्ज लेकर तरबूज लगाया था, ओलावृष्टि से पूरी फसल बर्बाद हो गई है। मीना के अनुसार यदि सरकार उनके नुकसान की भरपाई नहीं करेगी तो वह सड़क पर आ जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...