रांची, मई 18 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड के टाटी पूर्वी पंचायत सचिवालय में शनिवार को अबुआ आवास योजना का प्रखंड स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक राजेश कच्छप ने योजना के 54 लाभुकों को कलश और अबुआ आवास की प्रतीकात्मक चाबी देकर गृह प्रवेश कराया। विधायक ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना धरातल पर साकार हो रही है। कच्छप ने कहा कि योजना के तहत सरकार लाभुकों को दो लाख रुपये और मनरेगा से 95 दिन की मजदूरी लगभग 25 हजार रुपये मिलाकर कुल तीन कमरे का पक्का आवास दे रही है। बीडीओ विजय कुमार ने कहा कि सभी का सपना होता है उसका एक पक्का का अपना घर हो, आज यहां पर लाभुकों के चेहरे की चमक बता रही है कि उनका वह सपना साकार हो रहा है। नामकुम प्रखंड में कुल 341 लाभुकों का जनप्रतिनिधियों द्वारा गृह प्रवेश क...