रांची, दिसम्बर 20 -- नामकुम संवाददाता। लालपुर निवासी यश मुंडा ने नामकुम थाना में अपना ई-रिक्शा चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में यश ने बताया है कि वह गुरुवार को लालपुर से सवारी लेकर नामकुम बाजार आया था। उसी दौरान सवारी उतारने के बाद वह नामकुम बाजार में खाना खाने के लिए ई-रिक्शा लगाकर चला गया। खाना खाकर लौटने पर देखा कि ई-रिक्शा गायब था। इस मामले में थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...