रांची, जून 1 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामपुर रिंग रोड पर रविवार की सुबह पांच बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। प्रभारी थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि चौका अमूल्य डेयरी से वाहन (जेएच01एफपी 3735) से दूध लेकर रांची आ रहा था। रास्ते में सड़क के किनारे खड़े वाहन से टकरा गया। हादसे में वाहन चालक पप्पू यादव की मौके पर मौत हो गई। जानकारी मिलने पर नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर थाना लाई है। वहीं मृतक के भाई कारू यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...