रांची, जून 30 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामपुर गड़के में अवैध बालू लदे ट्रक की टक्कर से घायल हुए नामकुम थानेदार मनोज कुमार और उनके बॉडीगार्ड अमित की हालत खतरे से बाहर है। शनिवार की रात और रविवार की सुबह अस्पताल में हुई जांच में सभी रिपोर्ट नॉर्मल बताई गई है। मामले में आरोपी ट्रक चालक और मालिक अभी तक फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। ज्ञात हो कि शनिवार की रात बालू लदे ट्रक की टक्कर में थानेदार मनोज कुमार की बोलेरो पलट गई थी और बॉडीगार्ड सहित वे घायल हो गए थे। उनकी प्राथमिक चिकित्सा स्थानीय कलावती अस्पताल में कराकर उन्हें बेहतर इलाज हेतु ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...