रांची, जुलाई 16 -- नामकुम, प्रतिनिधि। नामकुम पावर ग्रिड में सोमवार की रात कच्छा-बनियान गिरोह द्वारा कर्मियों को बंधक बनाकर सामान की लूटपाट करने के मामले में नामकुम पुलिस ने परिचालक अवधेश प्रसाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस शक के आधार पर लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, पुलिस की कई टीम अपराधियों की धर-पकड़ के लिए जिले से बाहर भेजी गई है। आशंका है कि अपराधी जिले से बाहर के हैं जो विभाग के स्टोर से पूरी तरह से परिचित हैं। अपराधियों ने सिर्फ उन्हीं स्टोर का ताला तोड़ा जिसमें तांबे और पीतल के सामान रखे हुए थे। वहीं गोदाम का ताला तोड़कर उसमें रखे कॉपर स्ट्रिप, कॉपर फ्लेक्सिबल बांड, फ्लेक्सिबल कॉपर केबल, बुशिंग कनेक्टर और टर...