रांची, जुलाई 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। नामकुम ग्रिड के स्टोर रूम में लूट के बाद झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी अविनाश कुमार ने झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के एमडी केके वर्मा को राज्य के सभी ग्रिड और सब-स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया है। इसके तहत सभी ग्रिड प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं। सीएमडी के निर्देश के अनुसार, हर ग्रिड और सब स्टेशन में नजदीकी थाना व पीसीआर का नंबर सूचना पट पर अंकित किया जाएगा। साथ ही, होमगार्ड जवानों की तीन शिफ्टों में न्यूनतम दो-दो की ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी। सभी जरूरी आपातकालीन नंबर भी होमगार्ड कर्मियों को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है, ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके। दूसरी ओर, नामकुम थाना पुलिस ने बुधवार को ग्रिड पहुंचकर घटना की जांच की और प्रत्यक्षदर्शियों...