रांची, जून 20 -- नामकुम, संवाददाता। तेज बारिश से नामकुम के जोरार स्थित सपही नदी का जलस्तर बढ़ने से पटियादोन मोहल्ला पानी में डूब गया था। गुरुवार की सुबह तीन घरों में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया। इसके बाद उन्हें स्थानीय समाजसेवी अशोक गोप ने अपने मकान में बनाए राहत शिविर में रखा। प्रभावितों को बिस्तर और भोजन आदि उपलब्ध कराए गए थे। शुक्रवार की सुबह पटियादोन से पानी उतरने के बाद तीनों परिवार अपने-अपने घर चले गए। पीड़ित जर्नादन महतो ने बताया कि वे फुचका बेचते हैं, जबकि रंजन यादव और नेहा देवी का परिवार ऑटो चलाकर जीविकोपार्जन करता है। प्रभावित लोगों ने बताया कि वे सभी सुबह अपने घर को देखने गए तो वहां पानी उतर चुका था। इसलिए वे अपने घर लौट गए और वहां साफ सफई कर अपने काम में लग गए। प्रभावितों ने मदद पहुंचाने के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया...