रांची, मई 10 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड के रुडूंगकोचा, बंधुवा और कोचड़ो आदि जंगल में शुक्रवार को हिंसक जानवर दिखने की जानकारी मिलने पर क्षेत्रवासी डरे हुए हैं। जानकारी मिलते ही खिजरी विधायक राजेश कच्छप हहाप पहुंचे और मामले की जानकारी ली। विधायक के साथ खरसीदाग ओपी पुलिस, नामकुम पुलिस, वन विभाग की टीम और डीएसपी अमर पांडेय मौजूद थे। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि शुक्रवार को गांव की महिलाएं और पुरुष जंगल में गाय और बकरी चराने गए थे, जहां उन लोगों ने शेर की आवाज सुनी थी और उसकी झलक जंगल में देखकर भाग निकले थे। इसके बाद विधायक पूरी प्रशासनिक टीम के साथ जंगल में घूमकर निरीक्षण किया और लोगों से जंगली जानवरों को नुकसान नहीं पहुंचाने बल्कि इससे बचने के तरीके खोजने बात कही। हालांकि विभाग ने शेर होने की पुष्टि नहीं की है। विधायक ने कहा कि प्रशासन ...