रांची, दिसम्बर 5 -- नामकुम, संवाददाता। नामकुम स्थित बाई फॉर अर्न रिटेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक सरफराज अहमद अंसारी ने पटना की मेसर्स टटपार इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कंपनी के प्रोपराइटर कुमारी प्रतिमा सिन्हा और अवी राज पर साढ़े 26 लाख रुपये की बकाया राशि की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। सरफराज ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनकी कंपनी खुले बाजार में चीनी की खरीद-बिक्री का काम करती है। उनकी कंपनी ने पटना की मेसर्स टटपार इम्पोर्ट एक्सपोर्ट को वर्ष 2024 (अप्रैल से मई 2024 के बीच) चीनी की खरीदारी के लिए एक करोड़ 83 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। लेकिन पटना की कंपनी ने केवल एक करोड़ 54 लाख रुपये की चीनी की सप्लाई की। वहीं दबाव बनाने पर कंपनी ने केवल तीन लाख रुपये वापस किए। इसके बाद बार-बार मांगने पर भी कंपनी ने पैसा ...