रांची, अगस्त 31 -- नामकुम, संवाददाता। रविवार को नामकुम अंचल कार्यालय परिसर में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने लोगों से अपनी जमीन संबधी समस्याओं को लेकर दलालों के चक्कर में नहीं पड़ने और सीधे अंचल कर्मी और अधिकारी से मिलने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों से किसी भी काम को लेकर दलालों के चक्कर में नहीं पड़ने और जमीन बचाने की बात कही। शिविर के दौरान पंजी-2 में सुधार किया गया। शिविर में कई लोगों का ऑन स्पॉट समस्या का समाधान कर दिया गया और उपायुक्त ने लोगों के बीच काम पूर्ण होने का सर्टिफिकेट बांटा। डीसी ने आमलोगों से शिक्षा पर ध्यान देने और नशा से दूर रहने की भी बात कही। मौके पर सीओ कमल किशोर सिंह, निरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक खिरोध कुमार, श्याम प्रसाद, उमेश कुमार, संदीप प्रजापति ...