रुडकी, अक्टूबर 3 -- खानपुर थाने के कलसिया गांव में चल रहे नामकरण समारोह के दौरान युवक ने तमंचे से गोली चला दी। गोली गांव के ही 13 वर्षीय एक किशोर को लग गई। परिजन आनन फानन में उसे हरिद्वार के नर्सिंग होम लेकर पहुंचे जहां से उसे रेफर कर दिया गया है। किशोर के चाचा की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। खानपुर पुलिस के अनुसार पिछले हफ्ते क्षेत्र के कलसिया गांव में काला के घर पुत्र पैदा हुआ था। गुरुवार को उसके घर में पुत्र के जसुट्टन (नामकरण संस्कार) का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शाम को घर पर डीजे बज रहा था। काला के परिवार के साथ ही रिश्तेदारी से आए कुछ युवक डीजे पर डांस कर रहे थे। गांव के कुछ युवक भी डांस में शामिल थे। आरोप है कि गांव के विनित ने देशी तमंचा निकाला और फायर कर दिया। तमंचे से चली गोली...