एटा, जून 9 -- रविवार रात को नामकरण संस्कार की दावत खाकर लौटते समय चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। ननिहाल से घर लौटते समय शिकोहाबाद रोड थाना रिजोर से पहले सामने से आती बाइक से भिड़ंत हो गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। आगरा ले जाते समय रास्ते में दोनों युवक की मौत हो गई। फिरोजाबाद थाना एका के गांव फरीदा गोकुलपुर निवासी श्याम सिंह (42) पुत्र मूल चन्द्र चचेरे भाई हरवीर सिंह (37) पुत्र गया प्रसाद के साथ नामकरण संस्कार की दावत खाने के लिए ननिहाल कासगंज थाना सिढ़पुरा के गांव नगला मोड़ गए थे। दावत खाने के बाद रविवार रात को लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि थाना रिजोर से पहले सामने से आती बाइक से भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल ...