बिहारशरीफ, मई 30 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। 28 जून को हिलसा नगर परिषद के वार्ड संख्या नौ के पार्षद के रिक्त पद के उपचुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन शुक्रवार को पर्चा भरने का श्री गणेश हुआ। गबड़ापर मोहल्ला निवासी नंदेश्वर रविदास के पुत्र प्रमोद कुमार ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 12 जून है। 28 जून को पूर्वाहन सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। 30 जून को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...