गया, मई 11 -- गया-डीडीयू रेल सेक्शन के डेहरी ऑनसोन आरपीएफ पोस्ट की टीम ने 12 नाबालिग बच्चियों को मजदूरी कराने चेन्नई ले जा रहे गिरफ्तार बाल तस्कर को रेल न्यायालय में प्रस्तुत किया। रेल न्यायालय गया से बाल निरंजन कुमार को जेल भेज दिया। रेल सूत्रों ने बताया कि डीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज के निर्देश पर गया-डीडीयू रेल सेक्शन पर विशेष सर्च अभियान जारी है। इसी के तहत शनिवार को डेहरी ऑन सोन आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर रामविलास राम के नेतृत्व में आरपीएफ व सीआईबी की टीम संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्लेटफार्म से 12 नाबालिग बच्चियों को रेस्क्यू किया। मौके पर निरंजन कुमार ग्राम मेटुथा थाना मसौढी जिला पटना को गिरफ्तार किया। सभी बच्चियों को धागा फैक्ट्री में काम कराने के लिए चेन्नई ले जाने के क्रम में डेहरी ऑनसोन रेलवे स्टेशन पर ...