फतेहपुर, मई 23 -- थरियांव। थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग दुल्हन की जानकारी होने पर शादी की रश्मों के बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रश्में बीच में रुकवा कर जांच पड़ताल की। दुल्हन का आधार कार्ड, मार्कशीट देखी गई, जिसमें दुल्हन बालिग मिली। जिसके बाद पुलिस फोन करने वाले युवक की तलाश करती रही, लेकिन वह फोन बंद कर गायब रहा। पुलिस के लौटने पर शादी संपन्न हुई। मलवा थाने के झड़ियापुर गांव से गुरुवार को थाना क्षेत्र के एक गांव बारात आई थी। शादी की रश्में चल रही थीं। डीजे के साथ अगवानी हो रही थी। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही शादी में सन्नाटा छा गया। पुलिस टीम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नाबालिग दुल्हन की शादी कराई जा रही है। पुलिस ने बीच में ही शादी के रश्में रुकवा दी। बराती, जनाती दोनों पक्षों के लोग प...