फरीदाबाद, दिसम्बर 12 -- फरीदाबाद, संवाददाता। चौदह साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की मामले में डबुआ थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डबुआ थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी पुलिस रिपोर्ट में बताया कि उसकी भतीजी की उम्र 14 साल है। पड़ोस में वह कुछ समय पहले सामान लेने जाती थी तो वहीं अंकुश नाम की एक लड़के ने उसे अपने जाल में फंसा लिया और उसे शादी करने का झांसा दिया। पीड़िता का आरोप है कि अंकुश ने अपने एक दोस्त सेफ के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। आरोप है कि वह अब गर्भवती भी हो चुकी है। पीड़िता का कहना है कि अंकुश और सैफ एक ही कंपनी में काम करते हैं और वह उनकी बेटी को कंपनी में ही ले जाते थे और वहां पर ही दुष्कर्म किया करते थे। पुलिस ने इस संदर्भ में अंकुश और सैफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुल...