अंबेडकर नगर, जून 21 -- दुलहूपुर। मालीपुर थाने की पुलिस ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म में वांछित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीते 25 अप्रैल को पीड़िता के पिता ने शिकायत की थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को राहुल राजभर व सूरज बहला फुसलाकर कर भगा ले गए हैं। शिकायत पर पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर बयान के आधार पर मुकदमे में सामूहिक दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि आरोपी सूरज राजभर निवासी मछलीगांव थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर व राहुल पुत्र जगदीश निवासी दरगाह शाह रमजान थाना मालीपुर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...