नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। समयपुर बादली इलाके में नाबालिग को जबरन शराब पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जानकारी के मुताबिक, 13 वर्षीय पीड़िता परिवार के साथ समयपुर बादली इलाके में रहती है। वह स्थानीय सरकारी स्कूल में कक्षा छह की छात्रा है। पीड़िता की करीब एक माह से पड़ोस की दुकान में बाल काटने वाले नरोत्तम से जान पहचान थी। नरोत्तम की दुकान पर आने वाले ऋषभ झा से भी पीड़िता की जान पहचान हो गई थी। पीड़िता ने बताया कि शनिवार को ऋषभ उसे नरोत्तम के घर जन्मदिन की पार्टी में ले गया। फिर जबरन दोनों ने उसे शराब पिलाई और सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी ऋषभ पीड़िता को देर रात उसके घर के आगे फेंककर फरार हो गया था। जब परिज...