हल्द्वानी, जुलाई 15 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। मोहर्रम के दिन घर से बाजार जाने के लिए निकली नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। वनभूलपुरा निवासी पीड़िता के भाई ने पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने बताया कि मोहर्रम के दिन नाबालिग घर से खरीदारी के लिए निकली थी। इस दौरान एक परिचित युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और अपने एक साथी के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आहत नाबालिग ने घर लौटकर अपने हाथ की नस काट ली थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी पीड़िता को पहले से जानता था और उसने जान-पहचान का फायदा उठाया। प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि एक आरोपी को ...