लोहरदगा, सितम्बर 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपियों को पकड़ लिया है। इनमें से चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि एक नाबालिग को सुधार गृह भेजा गया है। थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि सभी आरोपियों पर पॉस्को एक्ट और दुष्कर्म की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। शनिवार दोपहर को ही चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जबकि नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह में रखा गया है। सदर थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही घटना का पर्दाफाश कर दिया। दो आरोपियों को पुलिस ने करीब दो किलोमीटर तक खदेड़कर गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजय उरांव, तेतरा उरांव, राजेंद्र उरांव, सीताराम उरांव और एक नाबालिग ...