जहानाबाद, जुलाई 14 -- लड़की की मां ने बेटी को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप नगर थाने में नामजद के विरुद्ध दर्ज करायी गयी प्राथमिकी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एक नाबालिग लड़की ने अपनी मर्जी से एक युवक के साथ शादी की। अपने ससुराल गई लेकिन कुछ ही दिनों बाद युवक लडक़ी को घर में छोड़कर फरार हो गया। अब उसके साथ प्रताड़ित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में शहर के दक्षिणी दौलतपुर मोहल्ला की निवासी लड़की की मां ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसमे शादी करने वाले युवक और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी सूचक और 15 वर्षीया लड़की की मां ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी करीब एक पखवारा पूर्व अपनी मर्जी से बड़ी कल्पा गांव के रहने वाले 20 वर्षीय युवक निकेत कुमार के साथ शादी कर ली थी। युवक उनकी बेटी को अपने घर ...