गंगापार, सितम्बर 7 -- इलाके के एक गांव में एक किशोरी को गांव का एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया तथा चौथे दिन मंदिर में शादी कर लिया। पीड़िता की तहरीर पर एक नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र की एक महिला का आरोप है कि गांव का ही एक युवक उसकी नाबालिग बेटी को मंगलवार को बहला फुसलाकर भगा ले गया। शनिवार गांव के दो अन्य लोगों के सहयोग से मंदिर में शादी कर लिया। परिजनों को जानकारी होने पर किशोरी की मां की तहरीर पर करन देव पुत्र राम आसरे निवासी शहबाजपुर थाना मऊआइमा तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...