शामली, अगस्त 25 -- दलित समाज की नाबालिग लड़की से शादी कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रूद्र पुत्र यशपाल निवासी ग्राम कोटा थाना नागल जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है।आरोपी के खिलाफ जलालाबाद निवासी नाबालिक लड़की के परिजनो की और विगत माह थाना थाना भवन में मुकदमा पोक्सो एक्ट तथा एससी/एसटी एक्ट में कार्रवाई की गई है। सीओ थानाभवन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह तथा कांस्टेबल शेखर कुमार और संदीप कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को रेलवे फाटक, गंगोह रोड जलालाबाद से दबोचा लिया है।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...