लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- मैलानी थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को 17 वर्षीय नागलिग किशोरी से हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक मैलानी ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया कि बुधवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी गांव के किनारे खेत पर शौच को गई थी, जहां घात लगाए बैठे गांव के ही शेषनाग ने उसका मुंह दबाकर उसे गन्ने के खेत मे खींच ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई। शनिवार को पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी युवक टेढ़वा पिकेट के पास कहीं भागने की फिराक में खड़ा हुआ है, तत्काल आरोपी की घेराबंदी की गई और उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।

हिंदी ...