बागपत, दिसम्बर 17 -- बागपत। बिनौली थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 वर्षीय बच्ची के साथ रेप का प्रयास करने और मारपीट करने के मामले में पांच आरोपियों को सजा सुनाई। रेप करने वाले आरोपी को 10 साल और छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को तीन साल की सजा सुनाई। इसके अलावा मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को छह-छह माह की सजा सुनाई गई, साथ ही सभी आरोपियों पर 28 हजार रुपये का अर्थदंड़ लगाया। अर्थदंड़ अदा न करने पर अतिरिक्त कारावास के आदेश जारी किए गए। एडीजीसी नरेंद्र पंवार ने बताया कि वर्ष 2019 में बिनौली थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 वर्षीय बच्ची के साथ रेप का प्रयास हुआ था। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट भी की थी। मुकदमे के विवेचक ने कुछ दिनों बाद ही आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर न्यायालय में दाखिल कर दी थी। तभी से उक्त मुकदमे की सुनवाई स्पेशल पोक्सो कोर्...