हमीरपुर, नवम्बर 8 -- सरीला, संवाददाता। थाना जलालपुर क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के पिता ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म करने और विरोध करने पर बैटरी का पानी पिलाने का आरोप लगाया है। घटना 28 अक्टूबर की रात की है। पुलिस ने मामला पहले ही दर्ज कर लिया था। पीड़िता का झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि एक युवक घर की छत पर पहुंचा और नाबालिग से दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी नाबालिग को तेजाबनुमा बैटरी का पानी पिलाकर भाग गया। पीड़िता को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां से उसे हालत बिगड़ने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जहां उसका इलाज जारी है। इस संबंध में थाना जलालपुर प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पटेल ने बताया पीड़ि...