आदित्यपुर, मई 9 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना में शुक्रवार दोपहर नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी द्वारा थाने में आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मार्ग संख्या 7 निवासी अनिल महतो नामक व्यक्ति थाने के एक कमरे में कंबल फाड़ कर फांसी ली। आरोपी को पुलिस ने नाबालिग युवती का यौन शोषण के मामले को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया था। मृतक अनिल महतो आदित्यपुर शर्मा मार्केट में व्यवसाय करता था। जहां उसकी महिला सिंगार प्रशाधन की दुकान और ब्यूटी पार्लर है। मां की शिकायत पर पुलिस ने उठाया था सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया ने बताया कि मृतक अनिल महतो का युवती से संबंध था। वहीं दूसरी तरफ युवती अपनी सौतेली मां को कई दिनों से प्रताड़ित कर रही थी। जिसे लेकर पूर्व में भी ...