बिजनौर, जुलाई 2 -- बिजनौर। कोतवाली शहर पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाने व शादी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। 29 जून 25 को एक महिला ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 अप्रैल 24 को मौ. गुफरान पुत्र कासिम निवासी ग्राम फरीदपुर उददा शहर कोतवाली व उसके बहनोई दानिश पुत्र भूरा निवासी मौहल्ला आशियाना कॉलोनी शहर कोतवाली उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। आरोपियों ने उसके साथ गलत काम कर वीडियो बना ली। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए उक्त वीडियो को वायरल करने व उसकी पुत्री को जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि महिला को डरा-धमकाकर उसकी नाबालिग पुत्री से विवाह कर लिया। पुलिस ने आरोपी मौ. गुफरान पुत्र कासिम को गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाल उदयप्रताप ने आरोपी का ...