सहारनपुर, जून 15 -- गंगोह। तीन माह से फरार चल रहे नाबालिग से दुष्कर्म आरोपी वांछित बाल अपचारी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली अन्तर्गत एक महिला ने तीन माह पूर्व एक व्यक्ति पर उसकी नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने की कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई थी। कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने नामजद बाल अपचारी अभियुक्त को लखनौती तिराहे के पास से गिरफ्तार करके विवेचना के आधार पर पोक्सो अधिनियम तथा 67 आईटी एक्ट बढ़ाकर आरोपित को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...