मुजफ्फर नगर, जून 9 -- नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी की पत्नी भी मामले में सहयोगी रही। कोर्ट ने आरोपी की पत्नी को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी ने पति व पत्नी को 50-50 हजार का अर्थदंड लगाया है। डीजीसी राजीव शर्मा व एडीजीसी दिनेश शर्मा व प्रदीप बालियान ने बताया कि शामली जनपद एक मोहल्ला निवासी महिला ने थाने पर 11 अप्रैल 2015 को तहरीर देते हुए बताया कि आरोपी अमित शर्मा निवासी शिव विहार कालोनी, हाल निवासाी दयानंद नगर व उसकी पत्नी रुबी शर्मा उसके मकान में किराए पर रहते थे। आरोपी उसकी नाबालिग बेटी बहला फुसलाकर अपने कमरे में ले गया। आरोपी अमित ने उसकी बेटी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की वारदात में उसकी पत्नी भी शामिल रही। महिला की तहरीर पर पुलिस ने ...