फतेहपुर, दिसम्बर 25 -- फतेहपुर। जिला कारागार में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले निरुद्ध एक विचाराधीन बंदी की बुधवार रात तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। धाता थाना के एक गांव निवासी 60 वर्षीय रविकरण सिंह उर्फ छोट्टन नौ नवंबर 2025 से जिला कारागार में बंद थे। उनके ऊपर पड़ोस के एक घर में रहने वाली दस वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से रविकरण को जेल भेज दिया गया था। पुलिस के अनुसार रविकरण सिंह कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। उनको फेफड़ों की बीमारी टीबी का इलाज हुआ था।वहीं उन्हें लंबे समय से सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) और लगभग एक वर्ष से लगातार खांसी की शिकायत भी थी। जेल में रहने के द...