नवादा, जून 9 -- नवादा/रजौली/सिरदला, हिटी। रजौली अनुमंडल के परनाडाबर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले के आरोपित को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपित गाजी अताउल्लाह ऊर्फ छोटू को गयाजी जिले के पंचायती अखाड़ा इलाके से रविवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपित स्व. असमत करीम का बेटा है और जिले के परनाडाबर थाना क्षेत्र के खटांगी गांव का रहने वाला बताया जाता है। रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने रविवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले की विस्तृत जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि 7 जून को पीड़िता के पिता ने परनाडाबर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 9 वर्षीया नाबालिग पुत्री के साथ बहला-फुसलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और साक्ष्यों...