मुरादाबाद, जुलाई 11 -- सिविल लाइंस में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म में आरोपी मूढ़ापांडे के ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक पर आरोपों में वृद्धि संबंधी याचिका पर सुनवाई अब 15 जुलाई को होगी। जबकि नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता व मां वादिनी पर हमले में भी इसी कोर्ट में सुनवाई चल रही है। उधर, आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख की जमानत अजियों पर सुनवाई 14 जुलाई को होगी। मुरादाबाद में पॉक्सो कोर्ट में दुष्कर्म केस की सुनवाई चल रही है। इस दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से आरोप में वृद्धि से संबंधित याचिका दायर की गई। अदालत में सुनवाई न होने से अब 15 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है। आप है कि केस में कचहरी से वापस लौटते समय पीड़िता व वादिनी पर जानलेवा हमला हुआ। विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए अदालत 14 जुलाई की तारीख निर्धारित की है। ...