गया, जून 25 -- राष्ट्रीय महिला आयोग (नई दिल्ली) की अध्यक्ष विजया राहटकर बुधवार को गया जी पहुंचीं। सबसे पहले प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय गईं। इसके बाद कलेक्ट्रेट गईं। यहां के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष पुलिस कार्यालय गईं। यहां उनकी अध्यक्षता में विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया गया। खुद पीड़िताओं से मिलीं, केस की स्थिति जानी और अफसरों को कार्रवाई का निर्देश दिया। गया जी जिले के लुटुआ थाना क्षेत्र में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले को आयोग ने गंभीतरता से संज्ञान में लिया है। अध्यक्ष ने इस मामले में तीन दिनों के अंदर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी। रहाटकर ने भरोसा दिलाया कि आयोग पीड़िताओं की हर आवाज को सुनेगा और दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी। 52 मामलों की सुनवाई की, दिए निर्देश पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई में जिले की विभिन्न पंचा...